हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
है होठ थरथराते इस भवर में कही
धुंधला सा आसमा तेरी बाहों का
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
राहे होती नही खत्म जिन्दगी की कही
इक डोर जो टूटी कई है भी जुडी
तपता सूरज भी लेता परीक्षा हर घडी
कब तक तन्हा चलू,मंजर है हुबहू
तुमने छोड़ दिया दामन तडपती आहो का
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
मैं चलता रहा और चलता गया
समय भी हरपल मुझको छलता गया
मैंने माँगा नही था सिवा कुछ पल सुकून के
फूल की नही थी अभिलाषा मुझे
मन में ना ही कोई थी आशा नई
पग पग वो कांटे ही बिछाता गया
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
है होठ थरथराते इस भवर में कही
धुंधला सा आसमा तेरी बाहों का
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
राहे होती नही खत्म जिन्दगी की कही
इक डोर जो टूटी कई है भी जुडी
तपता सूरज भी लेता परीक्षा हर घडी
कब तक तन्हा चलू,मंजर है हुबहू
तुमने छोड़ दिया दामन तडपती आहो का
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
मैं चलता रहा और चलता गया
समय भी हरपल मुझको छलता गया
मैंने माँगा नही था सिवा कुछ पल सुकून के
फूल की नही थी अभिलाषा मुझे
मन में ना ही कोई थी आशा नई
पग पग वो कांटे ही बिछाता गया
हु पथिक मैं अनजान राहो का
है सिलसिला ये थकती निगाहों का
No comments:
Post a Comment