यु ही गुमनाम शब्दों में खोके
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
इक नयी सी दुनिया लगती है
जिसमे जाने किससे बात करता हु
चलते चलते अनजान राहो में
उस हंसी ख्वाब से मुलाकात करता हु
मद्धम मद्धम थमती साँसों से
तेरे आगोश में खो जाते है
यु ही गुमनाम शब्दों में खोके
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
कलम चलती रहती है
पर यादे नही थकती है
वो आती रहती है
मेरे एहसासों की दुनिया में कभी कभी
कभी खुसिया आती है इस दिल में
तो कभी विरह के बदल छाते है
जाने ये मन के पन्ने
क्यों ओझल से हो जाते है
यु ही गुमनाम शब्दों में खोके
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
इक नयी सी दुनिया लगती है
जिसमे जाने किससे बात करता हु
चलते चलते अनजान राहो में
उस हंसी ख्वाब से मुलाकात करता हु
मद्धम मद्धम थमती साँसों से
तेरे आगोश में खो जाते है
यु ही गुमनाम शब्दों में खोके
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
कलम चलती रहती है
पर यादे नही थकती है
वो आती रहती है
मेरे एहसासों की दुनिया में कभी कभी
कभी खुसिया आती है इस दिल में
तो कभी विरह के बदल छाते है
जाने ये मन के पन्ने
क्यों ओझल से हो जाते है
यु ही गुमनाम शब्दों में खोके
जाने कहा खो जाते है
खुद से बेगाने होते होते
जाने कब तेरे हो जाते है
No comments:
Post a Comment