भाइयो आप सभी से एक बात के लिए गुजारिस करता हु कृपया अगर मेरे सहयोग कर सकते है तो जरूर करे मैंने कुछ व्यापारियों और कुछ किसानो को बहुत ही निर्ममता से बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करते हुए देखा है जो मात्र अपने निजी स्वार्थ के लिए उनकी जिन्दगीसे खेलते है और हम सब जान कर भी कुछ नही कहते है जो बेजुबान जानवरों को एक हर्मोन का इंजेक्शन लगाते है जिससे दुधारू पशूओ की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है लेकिन वो मात्र कुछ महीनो के लिए ही होती है और इस harmonal injection की वजह से दूध भी जहरीला हो जाता है और और बेजान पशु का शरीर भी धीरे धीरे कमजोर होने लगता है क्योकि वो दूध की मात्र जो बढती है वो उसके शरीर में उपस्थित पोषक तत्वों से बनती है जो उसके शरीर के लिए जरूरी होते है आजकल तो ये प्रयोग सब्जियों और फलो पर भी हो रहा है उनकी growth को बढाने के लिए अपने निहित स्वार्थ के लिए बेजुबान पशुओ के साथ साथ हमारी जिन्दगी से भी खिलवाड़ कर रहे है तो कृपया मेरे भाइयो मै अपने गाववालो को और अपने जाननेवालो को बताता हु और आप भी ऐसा करने वालो को रोकने का उनको समझाने का प्रयास कीजिये क्योकि बूँद बूँद से सागर भरता है और इससे आपको भी फायदा होगा और बेजुबान की मदद भी होगी
मै तो बेजुबान हु ,
पर तुम तो इंसान हो
मत मारो मुझे तिल तिल
मै भी तुम्हारी तरह एक जान हु
मै तो बेजुबान हु ,
पर तुम तो इंसान हो
मत मारो मुझे तिल तिल
मै भी तुम्हारी तरह एक जान हु
No comments:
Post a Comment