आज दिल बेचैन है तुम बिन
आज के दिन भी जो दूर हु तुमसे मै
ये सात समंदर कई दीवारों की तरह है
जिन्हें तोडना आज मेरे बस में नही है
मन भारी भारी लग रहा है
आज दिल बेचैन है तुम बिन
गिला है आज खुदा से मुझे
जो उसने दूर किया खुद से
ये विरह की पीड़ा कैसी है
की इसमें जल रहे हर दिन
की इसमें जल रहे दिन दिन
थी बाहों में पनाहों में राहो में निगाहों में
हर लम्हों में तुम होती थी
मेरे दिन मेरी रातो में
आज खुद ही पडा तन्हा
हर मंजर हर लम्हा सूना
ये सिर्फ और सिर्फ मेरी अर्धांगिनी के लिए है जिससे इस पावन पर्व (करवा चौथ ) के अवसर पर उससे दूर हु और सायद मै मजबूर भी जो आज के दिन उससे मिल नही सकता सिर्फ और सिर्फ दीदार कर सकता हु वो भी दूर से मीलो दूर से आज मेरा मन भारी भारी भी लग रहा है और ये एहसास भी हो रहा की पहले छोटी छोटी बातो पर लड़ते झगड़ते थे लेकिन आज उस असीमित और एक दर्द भरे प्यार का एहसास हो रहा है
फिर भी वक़्त के आगे किसका जोर चलता है
लव दिल से
इ लव यू
आज के दिन भी जो दूर हु तुमसे मै
ये सात समंदर कई दीवारों की तरह है
जिन्हें तोडना आज मेरे बस में नही है
मन भारी भारी लग रहा है
आज दिल बेचैन है तुम बिन
गिला है आज खुदा से मुझे
जो उसने दूर किया खुद से
ये विरह की पीड़ा कैसी है
की इसमें जल रहे हर दिन
की इसमें जल रहे दिन दिन
थी बाहों में पनाहों में राहो में निगाहों में
हर लम्हों में तुम होती थी
मेरे दिन मेरी रातो में
आज खुद ही पडा तन्हा
हर मंजर हर लम्हा सूना
ये सिर्फ और सिर्फ मेरी अर्धांगिनी के लिए है जिससे इस पावन पर्व (करवा चौथ ) के अवसर पर उससे दूर हु और सायद मै मजबूर भी जो आज के दिन उससे मिल नही सकता सिर्फ और सिर्फ दीदार कर सकता हु वो भी दूर से मीलो दूर से आज मेरा मन भारी भारी भी लग रहा है और ये एहसास भी हो रहा की पहले छोटी छोटी बातो पर लड़ते झगड़ते थे लेकिन आज उस असीमित और एक दर्द भरे प्यार का एहसास हो रहा है
फिर भी वक़्त के आगे किसका जोर चलता है
लव दिल से
इ लव यू
No comments:
Post a Comment