हमे तुझसे कितनी मुहब्बत है
ये हम जानते नही है मगर
लेकिन तुझकोअपने
हर लम्हों में तलाश करते रहते है
जब सामने आते तो घबरा जाते है हम कुछ इस कदर
लेकिन तेरे जाने के बाद तेरी तस्वीर से बात करते है
तसव्वर में रहते हो मेरे हमेशा ही
साथ हो नही मेरे
फिर भी परछाई बनके साथ चलते हो
होता है जब अँधेरा दूर होता है जब सवेरा मुझसे
जब लगता है तन्हाई में डर मुझको
आके धीरे से चुपके से
मेरी बाहों के हार बनते हो
हमे तुझसे कितनी मुहब्बत है
ये हम जानते नही है मगर
लेकिन तुझकोअपने
हर लम्हों में तलाश करते रहते है
ये हम जानते नही है मगर
लेकिन तुझकोअपने
हर लम्हों में तलाश करते रहते है
जब सामने आते तो घबरा जाते है हम कुछ इस कदर
लेकिन तेरे जाने के बाद तेरी तस्वीर से बात करते है
तसव्वर में रहते हो मेरे हमेशा ही
साथ हो नही मेरे
फिर भी परछाई बनके साथ चलते हो
होता है जब अँधेरा दूर होता है जब सवेरा मुझसे
जब लगता है तन्हाई में डर मुझको
आके धीरे से चुपके से
मेरी बाहों के हार बनते हो
हमे तुझसे कितनी मुहब्बत है
ये हम जानते नही है मगर
लेकिन तुझकोअपने
हर लम्हों में तलाश करते रहते है
No comments:
Post a Comment