Wednesday, July 16, 2014

उनकी महफ़िल में हम बेगाने हो गए

उनकी महफ़िल में हम बेगाने हो गए

उनकी महफ़िल में हम बेगाने  हो गए
जबसे   वो किसी और के दीवाने हो गए
समय  के ये सिलसिले   पुराने  हो गए
उनकी महफ़िल में हम बेगाने  हो गए
कोशिशे   बहुत  की हमने समझाने की
मन्नते भी की उनको  मनाने  की
वो न समझे   हमारे   दिल  के हालात  को
न समझे हमारे वो जज्बात को
वक़्त के हाथ   खिलोने बन गए
उनकी महफ़िल में हम बेगाने  हो गए

No comments: