Sunday, June 15, 2014

हम रहे न रहे ये वादिया तो रहेंगी

हम रहे न रहे ये वादिया तो रहेंगी
कुछ भी हो हमे याद तो करेंगी
की गुजरेंगे पल इनके औरो के साथ भी
लेकिन हम संग बीती ये कहानिया कहेंगी
की मुस्कान आये न आये चेहरे पे इनके
हम अस्को से नहा लेंगे इनकी खुशी की खातिर
और भी फ़िज़ा होगी
बदली बदली ये हवा होगी
नही होंगे तो हम इनके संग
लेकिन जहा भी गुजरेंगे ये
संग संग मेरी परछाईया होंगी
हम रहे न रहे ये वादिया तो रहेंगी 

No comments: