ऐसी प्रतिभा के धनी होना शायद हर किसी के लिए संभव नही ,,जो हर हृदय में रमने की क्षमता रखता हो,,जो हर किसी का आदर्श हो ,,फिर चाहे पक्ष हो या विपक्ष ,,अपना हो या पराया,,,जो हर किसी के मन मे निश्छल रूप से बसने की क्षमता रखते हो ऐसे हैं हमारे अटल जी,,,
आज सुबह समाचार देखा सहसा पता चला कि उनका स्वास्थ्य ठीक नही है जैसे आँखों मे नमी सी आ गयी क्योकि उनके चाहने वालों में मैं भी हूँ ,,,मुझे याद है मैं लगभग 13 वर्ष का था उस समय तुलसी उद्यान गीतापल्ली आलमबाग लखनऊ में एक सभा को संबोधित करने वो आये थे तभी मैने उनको सबसे करीब से देखा था उनके कहे हुए एक एक शब्द को सुना था बस तभी से जैसे एक आदर्श के रूप में मेरे जीवन मे वो विद्यमान हैं,,,
शायद मैं ही नही हर भरवासी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करेगा।।।।
हे ईश्वर।।।।
Nirmal Earthcarefoundation Vriksharopan Ekabhiyaan
No comments:
Post a Comment