Sunday, May 13, 2018

माँ जैसी अनुपम रचना असंभव है,,,ये हर उस बच्चे के लिए अमूल्य उपहार है जो हमारे हर सुख दुख,,धूप,,छाव में हमारे साथ,,हमारी परछाई की तरह साथ रहती है,, माँ की ममता ,,अद्भुत,,अतुलनीय,,अकल्पनीय है इस सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड में,,इसलिए हर माँ को कोटि कोटि प्रणाम,, जो अपने जीवन के प्रत्येक पल में सोने की तरह तप कर अपना सर्वस्व जीवन अपने बच्चों के नाम कर देती है,,उसके हर सपने ,,,हर ख्वाब,,दिन हो ,,,चाहे राते,,सारी इच्छाएं सिर्फ अपने बच्चों की खिलखिलाहट में सिमटी रहती है,,,और हम ज्यादातर हर कदम पर बेईमान होते है ,,,पर माँ तो आखिर माँ होती है,इसलिए सिर्फ एक दिन नही प्रत्येक दिन ,,प्रत्येक क्षण माँ की खुशी के लिए हम सभी को हरसंभव प्रयास करना चाहिए बस इसी छोटी सी ख्वाइश के साथ mothers day की कोटि कोटि शुभकामनाएं Nirmal Earthcarefoundation Vriksharopan Ekabhiyaan EARTHCARE FOUNDATION NGO www.earthcarengo.org

माँ जैसी अनुपम रचना असंभव है,,,ये हर उस बच्चे के लिए अमूल्य उपहार है जो हमारे हर सुख दुख,,धूप,,छाव में हमारे साथ,,हमारी परछाई की तरह साथ रहती है,,
माँ की ममता ,,अद्भुत,,अतुलनीय,,अकल्पनीय है इस सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड में,,इसलिए हर माँ को कोटि कोटि प्रणाम,, जो अपने जीवन के प्रत्येक पल में सोने की तरह तप कर अपना सर्वस्व जीवन अपने बच्चों के नाम कर देती है,,उसके हर सपने ,,,हर ख्वाब,,दिन हो ,,,चाहे राते,,सारी इच्छाएं सिर्फ अपने बच्चों की खिलखिलाहट में सिमटी रहती है,,,और हम ज्यादातर हर कदम पर बेईमान होते है ,,,पर माँ तो आखिर माँ होती है,इसलिए सिर्फ एक दिन नही प्रत्येक दिन ,,प्रत्येक क्षण माँ की खुशी के लिए हम सभी को हरसंभव प्रयास करना चाहिए

बस इसी छोटी सी ख्वाइश के साथ mothers day की कोटि कोटि शुभकामनाएं

Nirmal Earthcarefoundation Vriksharopan Ekabhiyaan
EARTHCARE FOUNDATION NGO
www.earthcarengo.org

No comments: