Friday, November 23, 2012

love creates emotions

मै सिर्फ उनसे प्यार करता हूँ जो मुझे प्यार नही करते क्योकि जो मुझे प्यार करते है उनके करीब तो मै हमेशा से ही हूँ लेकिन जिन्हें मै नही जनता हु उनसे प्यार करने का मजा ही कुछ और है,उनके साथ बात करना उनके संग घूमना रहना उन पलों में जीना रहना उनके संग बाते करने में अलग ही मजा आता है ,और उन पलों को describe करना सबके बस की बात नहीं है, हाँ ये जरूर है की हर व्यक्ति का नजरिया अपना खुद अलग ही तरीके का होता है ,जैसे अपनी हाथ की पांच उंगलियाँ बराबर नहीं होती है वैसे ही हर व्यक्ति का नजरियाँ अलग होता है॥

No comments: