Monday, October 1, 2018

प्रेम मार्ग श्रेष्ठ अथवा भक्ति मार्ग,, ये प्रश्न अत्यन्त ही जटिल अथवा सरल????? ये युगों युगों से पूछा जाता रहा है कभी किसी से तो कभी किसी से????? इसमें विरह भी है,,, और मिलन भी,, तड़प भी है,, आस भी,, जिनके लिए इसके सिवा ना कोई काम है,,, शायद इन्ही का नाम,,, कोई राधे कहता है,, तो कोई कहता श्याम है ,,, इसमें स्नेह है,, प्यार है,, निश्छलता है ना क्रोध,,ना इर्श्या,,नाही जलन,,, एक आस,,, एक विस्वास,,, इसी उधेड़बुन में उलझा है मन कि प्रेम श्रेष्ठ अथवा भक्ति ??????? तभी मन से निकले कुछ स्वर,,,, राधे कृष्ण,,, राधे कृष्ण,,,, राधे,,राधे,, कृष्ण,,कृष्ण,,, Nirmal EARTHCARE FOUNDATION www.earthcarengo.org

No comments: