दोस्ती तो एक अहसास है ,जो एकअटूट रिश्ते की तरह होता है ,कभी न टूटने वाला ,
जो हर मोड़ पर हमारे साथ होता है ,चाहे हम उस वक़्त सही हो या गलत हो,
इन सबकी परवाह किया बिना हमारे साथ चलता रहता है,
उसे इन सब बातो से कोई लेना देना नहीं की ये समाज उसे क्या कहेगा ,लोग क्या कहेंगे
इन सबकी परवाह किये बिना संग चलता रहता है हमारे ......